Latest Status

Sunday 13 August 2017

GST Registration Part -B After generate TRN Number Process to Step By Step guide (Hindi/English)

GST Registration Part -B After generate TRN Number Process to Step By Step guide (Hindi/English) GST Registration Part -B After generate TRN Number Process to Step B Step guide Part -1 Gst Registration Process - https://youtu.be/-6zllkGzVr0 Part -2 Gst Registration Process - https://youtu.be/c2RwCcG0PmY इसके बाद आपको Part B को पूरा करना होगा| TRN Save करने के बाद Proceed पर click करते ही आप Next Page पर पहुंचेंगे| आप होम पेज पर जाकर Taxpayer में “Register Now” पर क्लिक करके भी इस पेज तक पहुँच सकते हैं| आपके सामने New Registration और Temporarily Reference Number (TRN) का option होगा, अब आपको Temporarily Reference Number (TRN) को select करना है| अब उसके नीचे TRN भर देना है और image text को भर कर Proceed के option पर click कर दे| जिसके बाद आपके Mobile no. पर और Email id पर एक जैसा ही OTP आएंगा, उसे अगले page पर Mobile / Email OTP के कोलम में भर कर Proceed पर click कर दे| इसके बाद आपके सामने आपकी Saved Application का Draft होगा| जिसके Right side में दिख रहे Action के कोलम में Edit के option पर click करना है| click करते ही आपको दस तरह के option दिखाई देंगे| जिसमे आपको Document के हिसाब से Information भरनी पड़ेगी| Column 1 – Business Details जिसमे आपको अपने Business की पूरी जानकारी देनी होगी| जैसे:- Name of Business, Trade Name, व्यापार किस तरह का है (Constitution of Business), PAN no., District Name, State की Details, Commissionerate Code, Divison Code, Range Code आदि select करना होगा, आपको Registration लेने का कारण बताना होगा, व्यापार शुरू करने की Date डालनी होगी, उसके बाद आपको आपके पहले वाले Registration की जानकारी डालनी होगी और फिर Save & Continue पर click कर देना है| Column 2 – Promoter / Partners जिसमे आपको अपनी Details यानी Personal details देनी होगी| जैसे:- आपका Name, Father Name, mobile no., email id, DOB आदि| फिर नीचे Identity Information में यदि आप Promoter है तो अपनी Details नहीं तो Partner की Details देनी होगी| उसके बाद Residential Address देना होगा, और उसके बाद Document upload करना होगा| जिसकी Size 100 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए, फिर Save & Continue पर click करना है| Column 3 – Authorized Signatory इसमे आपको Primary Authorized Signatory जोड़ना होगा, और अपनी details जैसे:- Name, Phone no., Email address देनी होंगी| फिर Identify information और Residential Address भर कर Document Uplade करने होंगे| जिसमे Authorizetion का proof और एक Photo होगा, फिर Save & Continue पर click के दे| Column 4 – Authorized Representative इसमे YES या NO चुन कर Save & Continue पर click के देना है| अगर आप Yes पर click करते है, तो आपको उसकी Details भरनी होंगी| Column 5 – Principal Place of Business इस Column में आपको अपनी Business की सारी Details भरनी होंगी| जैसे: – Business unit address, nature of the Place, nature of business आदि भरकर Business place का Address Proof उपलोड करके Save & Continue पर click कर देना है| Column 6 – Additional Place Of Business अगर आपका Business किसी अन्य जगह पर भी है, तो आप उसकी Details यहाँ भर सकते है| उसके बाद Save & Continue पर click कर दे| Column 7 – Goods and service इसमें आपको HSN Code और SAC Code की Details देनी होगी और कम से कम Top 5 Goods and service की Details देनी होगी, फिर Save & Continue पर click कर देना है| Column 8 – Bank Accounts इस Column में आपको अपने Bank A/C की Details देनी होगी, और Proof of Details of Bank A/C में Document Upload करके Save & Continue पर click कर देना है| Column 9 – State Specific Information इसमे State Specific Information हो तो भर देनी है, नहीं तो Save & Continue पर click करके आगे बढ़ जाए| Column 10 – Verification इसमे आपको Verification के नीचे tick करके Name of Authorized Signatory, Place और Date select करना है| फिर आप इसे DSC, E-Signature या EVC के द्वारा Submit कर सकते है| जिसके बाद आपको 15 दिनों के अन्दर एक Acknowledgement Number दे दिया जाएगा| जिससे आप अपने GST Registration के Status को Check कर सकते है| Submit करने के कुछ दिनों बाद अगर अधिकारी आपकी दी गई जानकारी से सहमत होता है, तो आपका GST Registration पूरा हो जाएगा| जिसके बाद आपको एक GST no., Username और Password मिल जाएंगे| ----------------------------------------------------------------------------------------------------- नमस्कार स्वागत है आपका Faadu Tech में। 'Faadu Tech' एक youtube चैनल है जहाँ पर आप हम आपको दुनियाभर के ट्रेंडिंग, न्यूज, इन्टरनेट,कंप्यूटर,फनी वीडियोज,बॉलीवुड,स्पोर्ट्स, टिप्स, हेल्थ, गैजेट, इंटरनेशनल, और टेक से जुडी सभी जानकारी फ्री में पाप्त कर सकते हैं हमारी कोशिश है कि वीडियो के मार्फत आपकी नॉलेज भी बढ़े और आपको एंटरटेन भी कर सकें.तो इस चैनल को सब्सक्राइब करिए चैनल सब्सक्राइब करने पर, आपको नए विडियो के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस चैनल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और देखते रहिये 'Faadu Tech'..। Subscribe here. : https://goo.gl/LO9urf join Us on instagram. http://ift.tt/2j8EvdR join Us on Facebook. https://goo.gl/hA1csz join Us on Google Plus. http://ift.tt/2jTbzus Music credit - https://www.youtube.com/watch?v=Q_ojhcx-wrk ----------------------------------------------------------------------------------------------------- NOTE : All content used is copyright to Faadu Tech Use or commercial display or editing of the content without proper authorization is not allowed

No comments:

Post a Comment